Now will the merit of REET for teacher recruitmentNow candidates have to apply REET 2017 online form for 3rd grade teacher
अब रीट की ही मेरिट से होगी शिक्षकों की भर्ती
कानूनी पचड़ों से बचने के लिए शिक्षा विभाग का फैसला
विनोद मित्तल | जयपुर. तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती को कानूनी उलझनों से बचाने के लिए शिक्षा विभाग अब रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) की मेरिट के आधार पर ही भर्ती करेगा। पहले विभाग ने कहा था कि इस परीक्षा के अंकों के साथ मेरिट बनाते समय बीएड, बीएसटीसी, स्नातक और बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों का भी वेटेज जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट शिक्षक भर्ती परीक्षा को खत्म कर रीट के आधार पर भर्ती की घोषणा की थी। अब विभाग का मानना है कि भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के पास अलग अलग बोर्ड और अलग अलग विश्वविद्यालयों की अंकतालिका होगी। शेष| पेज 8
सभीमें समानता रखना बेहद मुश्किल काम होगा।
रीट के अलावा अगर अन्य कक्षाओं के अंकों का वेटेज जोड़ा जाता है तो यह परीक्षा कानूनी प्रक्रिया में उलझ सकती है। इसको देखते हुए विभाग को अपना निर्णय बदलना पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट में चल रही एसएलपी के निर्णय के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि भर्ती केवल रीट की मेरिट से होगी। अन्य परीक्षाओं के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।
इसलिए बदला फैसला : सीबीएसई में विद्यार्थियों के अंक अधिक आते हैं, जबकि राजस्थान बोर्ड में कम। ऐसे में 12वीं के अंकों के आधार पर सीबीएसई के स्टूडेंट को फायदा मिलता। यही हाल अलग-अलग विश्वविद्यालयों का है। इन्हीं असमानताओं से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने फैसला बदला है।
कानूनी पचड़ों से बचने के लिए शिक्षा विभाग का फैसला
विनोद मित्तल | जयपुर. तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती को कानूनी उलझनों से बचाने के लिए शिक्षा विभाग अब रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) की मेरिट के आधार पर ही भर्ती करेगा। पहले विभाग ने कहा था कि इस परीक्षा के अंकों के साथ मेरिट बनाते समय बीएड, बीएसटीसी, स्नातक और बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों का भी वेटेज जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट शिक्षक भर्ती परीक्षा को खत्म कर रीट के आधार पर भर्ती की घोषणा की थी। अब विभाग का मानना है कि भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के पास अलग अलग बोर्ड और अलग अलग विश्वविद्यालयों की अंकतालिका होगी। शेष| पेज 8
सभीमें समानता रखना बेहद मुश्किल काम होगा।
रीट के अलावा अगर अन्य कक्षाओं के अंकों का वेटेज जोड़ा जाता है तो यह परीक्षा कानूनी प्रक्रिया में उलझ सकती है। इसको देखते हुए विभाग को अपना निर्णय बदलना पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट में चल रही एसएलपी के निर्णय के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि भर्ती केवल रीट की मेरिट से होगी। अन्य परीक्षाओं के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।
इसलिए बदला फैसला : सीबीएसई में विद्यार्थियों के अंक अधिक आते हैं, जबकि राजस्थान बोर्ड में कम। ऐसे में 12वीं के अंकों के आधार पर सीबीएसई के स्टूडेंट को फायदा मिलता। यही हाल अलग-अलग विश्वविद्यालयों का है। इन्हीं असमानताओं से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने फैसला बदला है।
![]() |
Now will the merit of REET for teacher recruitment 2017 |
Now will the merit of Rit teacher recruitment Department of Education decided to avoid trouble with the law Vinod Mittal | Jaipur. To avoid legal entanglements Tritiyashreni teacher education department to recruit low Elijibiliti recruitment exam for teachers (Rit) will recruit on the basis of merit. The department said that while making the test bed merit points, Bistisi, graduate and added weightage of marks in Class XII. He Artet teacher recruitment examination for teacher recruitment recruitment by Rit finish was announced. Now, the Department believes that the recruitment of students to take part in the examination of different boards and different universities will Anktalika. Balance | Page 8 In all would be difficult to equality. Rit weightage points than the other classes are added to this test can entangled in the legal process. Given this, the department has had to change his decision. SLP in the Supreme Court's decision-making is likely to start the recruitment process. Education Minister Vasudeva Devnani said recruitment would only merit of Rit. Other examinations will be added to the points merit. Therefore, the decision changed: CBSE students come over the issue, while at the Rajasthan Board. The 12th CBSE student benefits based on points. Ditto the different universities. Department of Education decided to avoid these disparities have changed.
0 comments:
Post a Comment