Rajasthan REET Exam 2018 News | Latest news and notifications in Hindi REET Rajasthan REET Admit Card 2018 Check out BSER REET RBSE REET News [Hindi/English]
नियंत्रण कक्ष स्थापित हो प्रदेशभरमें सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा सकती है। किसी भी एजेंसी की परीक्षा हो, संबंधित परीक्षा केंद्रों की रिकॉर्डिंग यहां हो और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत डाटा भी उपलब्ध हो सकता है।
शिक्षक भर्ती : परीक्षाकेंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रदेश में 2000 से 2500 परीक्षा केंद्र बनेंगे
| |
रीट की एक दिन की निगरानी के लिए बोर्ड खर्च करेगा ~ 9 करोड़
| |
आरिफ कुरैशी | अजमेर
| |
राजस्थानमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड को शिक्षक भर्ती की पात्रता परखने के लिए
आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2015 की एक दिन
की निगरानी करीब 9 करोड़ रुपए पड़ेगी। बोर्ड इस परीक्षा की नोडल एजेंसी है।
बोर्ड परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी
कैमरे लगाएगा। इन कैमरों को हायर करने के लिए ही बोर्ड ने अनुमानित लागत
करीब 9 करोड़ रुपए आंकी है। यह खुलासा बोर्ड द्वारा जारी टेंडर में हुआ है।
बोर्ड द्वारा पिछले दिनों ही रीट 2015 और बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2016 के चुनिंदा केंद्रों से सीधे प्रसारण एवं रिकॉर्डिंग की व्यवस्था के लिए टेंडर जारी किया है। इसमें अन्य शर्तों के साथ ही बोर्ड ने ही लिखा है कि इस कार्य की अनुमानित लागत 9 करोड़ रुपए है। बोर्ड द्वारा 7 फरवरी को रीट 2015 का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा में 8 लाख 74 हजार 604 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। बोर्ड सूत्रों का कहना है कि रीट में परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। बोर्ड द्वारा पहली बार सीसीटीवी कैमरे इतनी बड़ी राशि में किराए पर लेना चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि सीसीटीवी से निगरानी कराने के बोर्ड के पिछले अनुभव बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। 2.5 कराेड़ खर्च किए थे 2015 की परीक्षा में बोर्डने वर्ष 2015 की परीक्षाओं में प्रदेश के 150 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इन पर करीब 2.5 करोड़ रुपए व्यय किए गए थे। बोर्ड रीट के लिए प्रदेश में 2000 से 2500 परीक्षा केंद्र बनाएगा। इसकी तैयारियां जारी हैं। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि इनमें से अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ^ रीट के अधिकांश केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। अनुमानित व्यय 9 करोड़ रुपए माना गया है। अब देखते हैं इनवायस कितना आता है। -प्रो. बीएल चौधरी, अध्यक्ष,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर जैमर भी लगेंगे : बोर्डब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल की रोकथाम के लिए संवेदनशील अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने पर भी विचार कर रहा है। इसके लिए भी बोर्ड अलग से राशि व्यय करेगा। |
0 comments:
Post a Comment