Now you can Subscribe using RSS

Submit your Email

Rajasthan BUDGET 2019 LIVE Updates राजस्थान बजट 2019 के मुख्य बिंदु

News
Rajasthan BUDGET 2019 LIVE Updates राजस्थान बजट 2019 के मुख्य बिंदु Rajasthan Budget 2018 Highlights Speech Live Telecast News Updates given here. Health, Education, Rural Development

Rajasthan BUDGET 2019 LIVE Updates राजस्थान बजट 2019 के मुख्य बिंदु राजस्थान बजट 2019 के मुख्य बिंदु:-

श्रम व रोजगार के लिए ये घोषणाएं

राज्य विधानसभा में पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने श्रम, कौशल एवं रोजगार के लिए कई घोषणाएं कीं। हालांकि बजट में बड़ी घोषणाओं के बजाय पूर्व में चली आ रही योजनाओं के बेहतर संचालन व आपसी समन्वय पर जोर दिया गया। जानिए, बजट में आपके लिए क्या है खास...

- बजट भाषण में राजे ने पिछले बजट का जिक्र करते हुए आगामी वर्षों में 15 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही 33 हाई ग्रोथ आर्थिक क्षेत्रों में सेक्टर स्पेसिफिक स्कीम लागू करने का भी उल्लेख किया।

- राजे ने बतौर उपलब्धि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत उदयपुर में खुले केंद्र और बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के साथ वित्तीय क्षेत्र में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होने के बारे में बताया।

- उन्होंने कहा कि अधिकाधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रम एवं नियोजन विभाग का कुल प्रावधान 2015-16 में 802 करोड़ 47 लाख रुपए किया जाना प्रस्तावित है, जो कि 2014-15 के संशोधित अनुमानों से 22 फीसदी ज्यादा है।

- देश-विदेश में निवास करने वाले राजस्थानी श्रमिकों की समस्या के निवारण के लिए राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।

- केंद्र सरकार के विभागों व बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी और कम्बाइंड डिफेंस सर्विस जैसी परीक्षाओं के लिए भी कोचिंग की सुविधा शुरू होगी। राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही योजना लाएगी।

- आरएसएलडीसी, परिवहन विभाग और आॅटोमोबाइल कंपनियां ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर चलाएंगे। महिलाओं के लिए भी यह प्रशिक्षण होगा।

- आरएसएलडीसी के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसरों के लिए 2 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।

- कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति के लिए आरएसएलडीसी, नियोजन विभाग व आईटीआई के बीच बेहतर समन्वय हेतु डिपार्टमेंट आॅफ स्किल्स एंड एम्पलाॅयमेंट का गठन होगा।

- 2015-16 में रीको द्वारा सेंट्रल ग्लास एंड सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, खुर्जा के सहयोग से दक्ष कामगारों के लिए स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम के तहत उदयपुर, अलवर, बीकानेर के 500 कामगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

- पंजीकृत निर्माण श्रमिक के परिवार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यस्थल पर निर्माण श्रमिकों के कौशल संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

- वर्ष 2015-16 में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के माध्यम से 15 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन कर करीब 2 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इन समूहों की महिलाओं को 95 करोड़ रुपए मुहैया कराए जाएंगे।

- वर्ष 2015-16 में 60 नई पंचायत समितियों में आजीविका के कार्यों का विस्तार होगा। झालावाड़ में 1,500 परिवारों को कृषि व गैर-कृषि आजीविका से जोड़ा जाएगा। डूंगरपुर में लिफ्ट सिंचाई द्वारा 700 परिवारों को लाभान्वित करने की परियोजना है। धौलपुर में डेयरी द्वारा 1,500 व बकरी पालन द्वारा 2,500 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चूरू में 500 परिवारों को बूंदी-बंधेज का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

- राज्य के चयनित 200 स्कूलों में 2015-16 में व्यावसायिक शिक्षा शुरू करने की घोषणा की गई। इसके लिए 40 करोड़ 45 लाख रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।

- राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों पर सरस बूथों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए एक योजना शुरू की जाएगी।

- आईटीआई के 170 राजकीय संस्थानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आगामी वर्ष में 28 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है। घोषित की गईं आईटीआई को भूमि उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। निर्माणाधीन 17 आईटीआई के लिए 82 करोड़ 65 लाख का प्रावधान प्रस्तावित है। 
1 जयपुर में जगतपुरा इलाके के लिए बीसलपुर से पानी, खो नागोरियन में बनेगा जल संयंत्र
2 पांच बत्ती से पशु चिकित्‍सालय हटेगा, सिटी से बाहर बनेगा
3 अधीस्‍वीकृत पत्रकारों को अब रोडवेज की एसी और वोल्‍वो बस में 50 प्रतिशत छूट
4 जयपुर में 6 आरओबी, एक अंडरपास
5 पीआरएन में मार्च 16 तक 10 हजार पैटर्न दिए जाएंगे
6 बीस महीने में रिंग रोड पूरी करेंगे
7 रोडवेज को 580 करोड़
8 स्‍वच्‍छ जल के लिए 2000 आरओ प्‍लांट
9 इलेक्ट्रिसिटी मैनेजमेंट एक्‍ट बनेगा
10 राजस्‍थान रोड सेफ्टी एक्‍ट बनाएंगे
11 एलईडी लाइट को प्रोजेक्ट किया जाएगा
12 सैनिक स्कूल के लिए मुफ्त जमीन की घोषणा की गई
13 राजस्थान श्रमिक प्रकोष्ठ की होगी स्थापना
14 चुने हुए खिलाडि़यों को दी जाएगी छात्रवृति
15 मनोरंजन कर बढ़ाया, अब प्रदेश में फिल्म देखना होगा महंगा
16 प्रत्येक गांव के एक स्‍कूल को बनाया जाएगा आदर्श स्‍कूल
17 जिलों में मदर मिल्क बैंकों की होगी स्थापना
18 मदरसा बोर्ड को 63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
19 बीकानेर के जनाना अस्पताल का होगा नवीनीकरण
20 दस हजार से ज्‍यादा सड़कों का विकास होगा
21 आर्थिक स्थिति मजबूत होने में समय लगेगा
22 हमारा उद्देश्‍य प्रदेश का अग्रणी बनाना
23 सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि जनता के आशानुरूप कार्य करेंगे
24 हर परिवार को पक्‍की छत दिलाना प्राथमिकता
25 राजमार्गों के विकास पर रहेगा जोर
26 युवाओं को योजना से जोड़ा जाएगा
27 सड़क विकास के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान
28 छह सौ गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्‍य
29 चौदह करोड़ की लागत से रेल अंडर ब्रिज का निर्माण होगा
30 रोडवेज के सुधार का काम शुरू
31 आरएसआरटीसी के सुधार के लिए कार्य होगा
32 दूरदराज के क्षेत्रों में 1500 नए मार्ग खोलने का ऐलान
33 पांच लाख 40 हजार विद्युत कनेक्‍शन दिए जाएंगे
34 शेखावाटी में हवेलियों के संरक्षण का कार्य होगा
35 रणथंम्‍भौर में टाइगर सफारी शुरू होगी
36 रिसर्जेंट राजस्‍थान को आयोजन होगा
37 एक लाख मीट्रिक टन डीएपी मुहैया कराई जाएगी
38 किसानों को ब्‍याज मुक्‍त कर्ज
39 जैतून की खेती के लिए अनुदान
40 नागौर में कृषि विवि की स्‍थापना
41 जनजातीय इलाकों में केयर सेंटर
42 जैसलमेर में 10 स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के भवनों का निर्माण
43 जैविक खेती के लिए अनुदान
44 जयपुर में लाल बत्ती स्थित पशु चिकित्‍सालय का विकास
45 युवाओं के लिए सांयकालीन प्रशीक्षण केंद्र
46 चूरू के 500 परिवारों को बंधेज की ट्रेन
47 उदयपुर में ग्रामीण कौशल विकास का पहला केंद्र
48 नेशनल स्‍टेट हाइवेज पर सरस बूथें की स्‍थापना
49 आईटीआई में नए ट्रेड खोले जाएंगे
50 मुख्‍यमंत्री जनआवास योजना लॉन्‍च होगी
51 एनडीए सीडीएस की परीक्षा के लिए कोचिंग
52 जयपुर में रिंग रोड चौराहे पर अंडर पास
53 जयपुर में सीतापुरा इलीाके में प्लाई ओवर
54 जयपुर अजमेर रोड पर ओवर ब्रिज
55 जयपुर-अजमेर रोड पर ओवर ब्रिज
56 अजमेर जयपुर में हैरिटेज सिटी के लिए योजना
57 जयपुर में रिंग रोड का निर्माण
58 जयपुर सीकर रेल लाइन पर अंडर पास
59 हर गांव में एक आदर्श स्‍कूल बनेगा
60 चार सौ नए प्रसूति केंद्रों की स्‍थापनार होगी
61 बच्‍चों के पोषाहोर के लिए सरकार मदद
62 सौलह सौ पचास छात्राओं को मिलेगी स्‍कूटी
63 आठ नए अस्‍पतालों में ब्‍लड बैंक की स्‍थापना
64 अस्‍पतालों के आधुनिकीकरण के लिए साढ़े आठ करोड़
65 बत्तीस डिग्री कॉलेजों की स्‍थापना के लिए 33 करोड़ रुपए का प्रावधान
66 उपभोक्‍ता संरक्षण के लिए इंतजाम
67 जोधपुर आयुर्वेद यूनिसर्सिटी में सीटें बढ़ीं

rajasthan budget 2015 live update rajasthan Budget Speech
Rajasthan BUDGET 2018 LIVE Updates राजस्थान बजट 2018 के मुख्य बिंदु
1. कृषकों को 6 घंटे बिजली देने के लिए राज्य  सरकार करेंगी खर्चा वहन।
2. विद्युत वितरण नियमनों के लिए 3 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।
3. कृषि बिजली कनेक्शन नहीं होगा महंगा।
4. 75 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
5. कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगाए जाएंगे नए बिजली फीडर।
6. 33 केवी के 400 सब स्टेशनों का होगा निर्माण।
7. नदियों का पानी बांधों में लाने के लिए भी बनाई जाएगी योजना।
8. जयपुर को एक और मिला मेडिकल कॉलेज।
9.
20 हजार चिकित्सकों सहित फार्मासिस्ट की जाएंगी भर्ती।

10. 50 हजार परिवारों को दो सीएफल दिए जाएंगे फ्री।
11. 250 से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा।
12. 6 हजार किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण।
13. 546 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य।
14. विश्वबैंक की मदद से गावों को जोड़ा जाएगा।
15. आने वाले समय में इसकी कुल 650 करोड़।
16.10,337 गांवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य प्रगति पर ।
17. 31,150 किमी सिंगल लेन सड़कों का कार्य प्रगति पर ।
18. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में चिन्हित सड़कों का सुदृढ़ीकरण।
19. बेणेश्वर धाम जाने वाली विशेष सड़क निर्माण नीति निर्माण बनाई जाएगी।
20. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाइयों की संख्या में इजाफा ।
21. दवाइयों की संख्या की 400 से बढ़ाकर 600 की ।
22. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लागू करने के बाद ओपीडी में बढ़े 46 फीसदी मरीज।
23. सरकारी अस्पतालों में जांचे फ्री होगी ।
24. 86 अस्पतालों में ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स-रे की जांच फ्री होगी
25. 1 जुलाई 2014 से सभी पीएससी, सिटी डिस्पेंसरी में आवश्यकें जांचे फ्री होगी।
26. 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की योजना ।
27. निशुल्क दवा योजना में दो हजार पदों की स्वीकृति।
28. 200 जननी एक्सप्रेस गाड़ियां और चलाई जाएंगी।
29. प्रदेश में अंतरजातीय विवाह वाले दंपति को अब पांच लाख प्रोत्साहन दिएं जाएंगे।
30. खासतौर ऊंची जाति और निचली जातियों के बीच विवाह।
31. इससे पहले यह प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपए थी।
32. बीपीएल महिलाओं को साड़ी और पुरूषों को कंबल बांटे जाने की घोषणा।
33. पिछड़ा वर्ग के छात्रों की स्टडी के लिए 150 करोड़ रूपए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की घोषणा की है। 
34. सिंचाई परियोजना में आगामी वर्ष में 43 हजार सिंचित क्षेत्र का प्रावधान, वर्तमान में किया गया 16692 सिंचित क्षेत्र हुआ है लाभान्वित।
35. निशुल्क दवा योजना में 200 दवाओं की संख्या बढ़ेगी।
36. अब तक 7 करोड़ 63 लाख मरीज लाभान्वित।
37. हृदय, कैंसर व किडनी का इलाज मुफ्त होगा।
38. चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों के 20 हजार पद सृजित होंगे।
39. 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ेगी। 200 जननी एक्सप्रेस भी बढ़ेगी।
40. जयपुर में एक और मेडिकल कॉलेज बनेगा।
41. 1301 चिकित्सा अधिकारी, 258 दंत चिकित्सक की भर्ती चल रही है।
42. 8 हजार पद स्वीकृत किए गए है।
43. 1 करोड़ का अस्पताल लगाने पर जहां चिकित्सा सुविधाएं कम है 50 प्रतिशत सरकार देगी।
44. बीपीएल परिवारों को अब 1 रुपए किलो गेहूं उपलब्ध करवाए जाएंगे।
45. एपीएल परिवारों को 5रुपए किलो आटा दिए जाएंगे।
46. पेंशन योजना का होगा सरलीकरण।
47. कन्या महाविद्यालय को मिलेगी प्राथमिकता।
48.जिला मुख्यालयों पर बनेंगे योग व प्राकृतिक चिकित्सालय
49. अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में 20 छात्रावास खुलेंगे।
50. वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी।
51. मदरसा आधुनिकीकरण योजना में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान।
52. 1500 मदरसा पैराटीचर व 1500 शिक्षकों की होगी भर्ती।
53. राजस्थान में लागू होगी वृद्धाश्रम योजना।
54. देवनारायण योजना के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान।
55. अस्पतालों के लेबर रूम का होगा कायापलट। जयपुर में 5 करोड़ मिलेंगे।
56. स्कूल और कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे गल्र्स के लिए सेल्फ डिफेंस कोर्स।
57. जोधपुर में साइंस सिटी की जाएगी स्थापना।
58. राज्य के एक वैज्ञानिक को 5 लाख का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
59. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत छोटे कामकारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण।
60. अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन।
61. जोधपुर में 111 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाएंगे फ्लाइओवर।
63. उदयपुर को नगर परिषद से नगर निगम बनाया जाएगा।
64. पाली, सीकर और बाड़मेर में नगर विकास न्यास बनेंगे।
65. कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सहायत
राशि 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा।
66. लाइब्रेरी के लिए अनुदान की घोषणा ।
67. 6-10वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति में
बढ़ोत्तरी ।
68. राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 75
लाख की लागत से स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण ।
69. सीकर के एक संस्कृत विद्यालय को वुमन
महिला महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा ।
70. संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों को क्रमोन्नत क्रम में पीपीपी मोड पर लिया जाएगा।
71. बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना ।
72. विश्वविद्यालय के लिए 100 करोड़ की घोषणा ।
73. तहसील मुख्यालयों पर निजी सहभागिता से कॉलेज खोले जाएंगे।
74. 15 सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे।
75. 10 स्नातक कॉलेज, स्नात्तकोत्तर में प्रमोट किएं जाएंगे।
76. 1.5 लाख की आय वाले छात्रों को उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना ।
77. छात्रों को अब 10 लाख तक एजुकेशन लोन ।
78. 5 प्रतिशत ब्याज सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
79. जयपुर-फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज की होगी स्थापना।
80. झुंझनूं में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना ।
81. जयपुर में तीन करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज की होगी स्थापना
82. इसके साथ स्काउट आवासीय विद्यालय खोला जाएगा।
83. 25 नई आईटीआई और 10 महिला आईटीआई की होगी स्थापना ।
84. 1 हजार प्राथमिक विद्यालय होंगे क्रमोन्नत।
85. स्कूलों में लिपिक की पोस्टें होगी सृजित ।
86. 20 हजार थर्ड ग्रेड टीचर के नए पद सृजित ।
87. 10 हजार सेकेंड ग्रेड टीचर के पद सृजित होंगे ।
88. 5 हजार शारीरिक शिक्षकों के पद ।
89. 1 हजार नए व्याख्यातों के पद सृजित होंगे।
90. वरिष्ठ नगरिकों के लिए तीर्थ यात्रा के लिए विशेष योजना घोषणा।
91. रेलवे से अनुबंध कर तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
92. हर साल 25 हजार लोगों को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी।
93. पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
94.इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना।
95. तंबाकू, पान और मसाले पर कर 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है।
96. एससी एसटी लैंड ट्रिब्यूनल के गठन की घोषणा।
97. घुमंतु परिवारों के उत्थान के लिए विशेष
योजना।
98. फल और सब्जी के कर में राहत।
99. राजस्थान के साहित्यकारों के लिए लिटरेचर फेस्टिवल की घोषणा।
100. किशनगढ़ में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा
1. farmers will pay the State Government for 12 hours power funding.
2. power distribution nieminen 3 thousand crore have been given.
3. agricultural power connections would not be expensive.
4. will be the new agriculture 75 thousand connections.
5. cottage industries will be planted to promote new power feeder.
6.33 kV would be construction of all 400 stations.
7. rivers water dams will be set up to plan.
8. got another medical college Jaipur.
9. will recruit 20 thousand practitioners including pharmacists.
10. two siephal 50 thousand families will be free.
11. the population of more than 250 villages will be connected to the streets.
12.6 thousand kilometers roads strengthening.
13. the goal of the roads connecting villages 546.
14. the villages with the help of vishvabaink will be added.
15. the time its total 650 million.
16.10, 337 villages with streets in progress.
17. single lane roads 31150 km in progress.
18. strengthening of roads marked in shrigangangar and hanumangarh.
19. beneshvar Dham will be the special road construction policy.
20. the Chief Minister added the number of drug plans for free medication.
21. the number of medicines increased from 600 to 400.
22. cm free drug plan after you apply the OPDs move in 46 per cent of patients.
23. Government hospitals will check free.
24.86 hospitals ECG, Sonography, x-ray will check free
25. July 1, 2014 all PSC, will check free dispensary in avashyaken city.
26. the 15 districts in the Medical College.
27. free drug plan acceptance of two thousand positions.
28.200 will run express trains and the mother.
29. the couple in interracial marriage will now have five million incentive dien.
30. especially high caste and lower caste marriages.
31. before this incentive was fifty thousand rupees.
32. BPL women Sari and men blanket Declaration of trifurcation.
33. OBC students study scholarships to 150 million rupees, the North announced a Matric.

34. irrigation project of irrigated area in the coming year 43 thousand, has currently been irrigated area benefited 16692.
35. free drug plan will 200 drugs.
36.63 million patient benefited 7 million so far.
37. heart, treat cancer and kidney will be free.
38. physicians, nursing personnel will create 20 thousand posts.
39.108 ambulances will. 200 Granny express insecurity.
40. would another medical college Jaipur.
41.1301 medical officer, 258 dentist is hiring.
42.8 thousand posts were approved.
43. figure of 1 million hospital where medical facilities will the Government at 50 percent.
44. BPL families now will be provided RS. 1 kg of wheat.
45. APL families will be granted 5rupae kg of dough.
46. the pension scheme would be an over-simplification.
47. will to girls College priority.
48. the district headquarters will be at Yoga & natural clinic
49. open dorm areas bale 20 minority residents.
50. wakf Board will assist 10 million rupees.
51. the provision modernisation plan Seminary 25 crores.
52. There will be recruitment of teachers Seminary patriarch 1500 and 1500.
53. will apply in Rajasthan lodging plan.
54. a provision of RS. 300 crore to devnarayan.
55. metamorphosis of the labour room to be hospitals. In Jaipur will be 5 million.
56. schools and colleges will be introduced in galrs to self defense course.
57. traces will be in science city was established.
58. State-of-the-prize of 5 million a scientist will be given.
59. the Chief Minister will be given to small kamkaron self-responsibility under training.
60. Ajmer development authority was formed.
61. in Jodhpur will be created at a cost of RS 111 Road flyovers.
63. will be made from the Udaipur City Council municipality.
64. poly, sikar and barmer in the municipal development Foundation will be created.
65. Kailash mansarovar passengers were assisted
The amount will be increased from 1 million 20 thousand.
66. for the library grants announced.
67.6-10 till students scholarships
Increase.
68. Rajasthan Sanskrit University 1 crore 75
Construction of sports ground at a cost of half a million.
69. vuman a Sanskrit school to sikar
Women's College announced the creation.
70. in order to kramonnat the Sanskrit schools and colleges will be on PPP mode.
71. establishment of Technical University in Bikaner.
72. announced 100 million for the University.
73. tehsil headquarters will be opened to private participation on College.
74.15 public College will be opened.
75.10 graduate college, will promote in kien snattakottar.
76.1.5 million low-income students higher education scholarship scheme.
77. students now 10 million education loan.
78.5 percent interest will be on behalf of the Government.
79. Jaipur-Fatehpur in sports College will be established.
80. jhunjhanun in-game University was established.
81. in Jaipur at a cost of three million will set up a sports College
82. with Scout residential school is opened.
83.25 new ITI and 10 women will be established. ITI
84.1 kramonnat thousand will be the primary school.
85. schools will create a post of clerk.
86. third grade teacher 20 thousand new posts created.
87. will create 10 thousand second grade teacher post.
88.5 thousand of physical educators.
89.1 will create the post of thousand new vyakhyaton.
90. Messaging

Rajasthan BUDGET 2019 LIVE Updates राजस्थान बजट 2019 के मुख्य बिंदु

News / Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment

Coprights @ 2016, Blogger Templates Designed By Templateism | Templatelib