REET 3rd Grade 35000 Teacher Post Bharti 2018 : 35,000 पदों के लिए... पांच लाख REET 2018 Apply Online For 35000 Posts of Teachers in Rajasthan Age limit, Education Qualification, Selection Process, Application Fee, Eligibility Criteria and How to apply are mention below
जयपुर : प्रदेशभर
के बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारक शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के
रीट परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती जनवरी तक पूरी करने के
बयान से खुश तो हैं लेकिन 35,000 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में
पदों की कटौती के बाद अब प्रतियोगिता और कठिन हो गई है।
इन 35,000 पदों पर लगभग 10.50 लाख अभ्यर्थी इस रीट परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रदेश भर में वर्तमान में 11.50 लाख बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी हैं।
इससे पहले दो बार आरटेट का आयोजन हो चुका है। इसमें 7 50218 के पास आरटेट
की योग्यता है। इनमें से 222615 बीएड व बीएसटीसी डिग्री धारियों ने ही 60
फीसदी से अधिक अंकों से आरटेट उत्तीर्ण कर रखी है। इस कारण से साढ़े पांच
लाख से अधिक अभ्यर्थी एक बार फिर से रीट परीक्षा देकर शिक्षक बनने की दौड़
में शामिल होंगे।
नए अभ्यर्थियों की राह मुश्किल
शिक्षक
भर्ती और पात्रता परीक्षा 2018 रीट में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60
प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रदेश में संभवतया पहली बार किसी
भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत
अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीई की गाइडलाइन के मुताबिक टेट में
न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला ही शिक्षक भर्ती के योग्य माना गया
है। रीट और आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। एेसे में सरकार ने रीट में
उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया है।
आरटेट में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को फिर से शामिल किए जाने के कारण 2,22, 615 अभ्यर्थी पहले से ही रीट परीक्षा में पात्र होंगे।
यह है आंकड़े
प्रथम लेवल
2,98,958 के अभ्यर्थियों के पास पात्रता
1,14, 187 अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक
द्वितीय लेवल
2, 49, 961 के पास पात्रता
79,217 के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक।
----------------------------------------------------------------------
आरटेट, 2012
प्रथम लेवल
43,084 के पास पात्रता
11, 593 अभ्यर्थियों के 60 के प्रतिशत से अधिक अंक
द्वितीय लेवल
.1,58, 215 के पास पात्रता
17,618 के 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक
Source : Patrika news network
0 comments:
Post a Comment